‘भाभी परिवार के लिए ढेरों खुशियां लाई हैं, घर में सब यह मानते हैं’, दृशा आचार्य को लेकर बोले राजवीर देओल

‘भाभी परिवार के लिए ढेरों खुशियां लाई हैं, घर में सब यह मानते हैं’, दृशा आचार्य को लेकर बोले राजवीर देओल


देओल परिवार इन दिनों छाया हुआ है। परिवार का हर सदस्य अपने काम में कमाल कर रहा है। परिवार के वटवृक्ष धर्मेंद्र से लेकर सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल और अब तीसरी पीढ़ी के सदस्य राजवीर देओल तक सब अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं। इसका श्रेय पूरा परिवार बहूरानी दृशा आचार्य को दे रहा है। सनी देओल यह बात पहले ही कह चुके हैं अब राजवीर देओल ने भी भाभी दृशा आचार्य की तारीफ की है।



बता दें कि सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल अपनी डेब्यू फिल्म ‘दोनो’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। हाल ही में राजवीर अपने परिवार को लेकर बात करते नजर आए। उन्होंने कहा कि सभी के बीच बेहद प्यार है और सब एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। साथ ही उन्होंने अपने दादा धर्मेंद्र, पिता सनी देओल और चाचा बॉबी को दर्शकों से मिलने वाले प्यार का भी जिक्र किया। 



गौरतलब है कि इस साल फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र शानदार अंदाज में नजर आए। शबाना आजमी के साथ उनका रोमांटिक सीन खूब सुर्खियों में रहा। वहीं, सनी देओल ने फिल्म ‘गदर 2’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है। बॉबी देओल फिल्म ‘एनिमल’ में धांसू अंदाज में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों रिलीज हुए फिल्म के टीजर में उनकी एक झलक नजर आई, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका किरदार कमाल होने वाला है। वहीं, ईशा देओल को उनकी शॉर्ट फिल्म ‘एक दुआ’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है।

Mika Singh: ‘सुकेश से बेहतर…,’ वैन डेम संग जैकलीन फर्नांडीज को देख फिसली मीका सिंह की जुबान, मच गया बवाल


इसके अलावा एक लंबे अरसे बाद सनी-बॉबी देओल को अपनी बहन ईशा देओल और अहाना देओल के साथ देखा गया। ईशा ने खासतौर से ‘गदर 2’ की स्क्रीनिंग रखवाई, जहां सारे बच्चों को एक साथ देख धर्मेंद्र भी काफी भावुक हो उठे। अब पूरे परिवार को राजवीर की पहली फिल्म ‘दोनो’ का इंतजार है। यह फिल्म पांच अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। राजवीर को उम्मीद है कि उनकी डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ के साथ यह सकारात्मकता बरकरार रहने वाली है।

Raveena Tandon: रवीना टंडन ने अपनी बेटियों को बताईं अपने अफेयर की खबरें, इस कारण नहीं छुपाया कुछ




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *