Nitin Gadkari: ‘कारगिल में बना रहे एशिया की सबसे लंबी जोजिला टनल, पांच हजार करोड़ भी बचाए’, गडकरी का बड़ा दावा

Nitin Gadkari: ‘कारगिल में बना रहे एशिया की सबसे लंबी जोजिला टनल, पांच हजार करोड़ भी बचाए’, गडकरी का बड़ा दावा




नितिन गडकरी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इन दिनों चेक गणराज्य के दौरे पर हैं। चेक गणराज्य में भारतीय मूल के समुदाय से मुलाकात के एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने बताया कि दिल्ली की अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 जो कि एक रिंग रोड है, वह अगले दो से तीन महीने में शुरू हो जाएगी। गडकरी ने कहा कि सामान्य तौर पर अगर आप दिल्ली से एयरपोर्ट जाएं तो अभी दो घंटे का समय लगता है लेकिन इस रोड के शुरू होने के बाद यह समय घटकर सिर्फ 20 मिनट रह जाएगा। 

जोजिला टनल एशिया की सबसे लंबी टनल होगी

गडकरी ने बताया कि मनाली से रोहतांग पास जाने के लिए पहले साढ़े तीन घंटे लगते थे लेकिन वहां हमने अटल टनल बनाई, अब सिर्फ आठ मिनट में ये सफर तय हो जाता है। लद्दाख के लेह से रोहतांग पास जाने के लिए हम पांच टनल और रोड बना रहे हैं। साथ ही कारगिल के पास एक जोजिला टनल बना रहे हैं। जोजिला टनल एशिया की सबसे बड़ी टनल होगी, जो 11 किलोमीटर लंबी है। गडकरी ने बताया कि इस टनल के निर्माण पर हमने पांच हजार करोड़ की बचत की है। दरअसल उन्होंने बताया कि जोजिला टनल के निर्माण के टेंडर की अनुमानित लागत 12 हजार करोड़ थी लेकिन टनल का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और अभी तक पांच हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। 

 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *