car loan new
– फोटो : i stock
विस्तार
फेस्टिव सीजन के दौरान कार कंपनियों की ओर से ग्राहकों को कई ऑफर्स दिए जाते हैं। लेकिन हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि अगर आप भी फेस्टिव सीजन में कार खरीदने जा रहे हैं तो किस कंपनी की ओर से किस पर पर कितना दाम बढ़ाया गया है।
किन कंपनियों ने बढ़ाई कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश की कई प्रमुख वाहन निर्माताओं की ओर से अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। जानकारी के मुताबिक होंडा, महिंद्रा, किआ और ह्यूंदै जैसी कंपनियों की ओर से कीमत में बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद अब फेस्टिव सीजन में इन कंपनियों की कारों को खरीदना महंगा हो गया है।
यह भी पढ़ें – Budget Cars: इन नौ सस्ती कारों में मिलता है बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, जानें इससे क्या होता है फायदा?
किनकी बढ़ी कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा की ओर से स्कॉर्पियो क्लासिक, स्कॉर्पियो एन, एक्सयूवी300, एक्सयूवी700 और थार जैसी एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। ह्यूंदै की ओर से भी वेन्यू और ट्यूशॉ की कीमत बढ़ाई गई हैं। वहीं होंडा की ओर से अमेज और सिटी के अलावा किआ की ओर से सेल्टॉस और कैरेंस की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है।
यह भी पढ़ें – Faulty Spark Plug: अगर कार में स्पार्क प्लग हो जाए खराब, होने लगते हैं ये चार बदलाव, कभी ना करें नजरअंदाज
क्यों हुई बढ़ोतरी
लगभग सभी वाहन निर्माताओं की ओर से कीमत बढ़ाने को लेकर जानकारी दी गई है कि उन्होंने इनपुट कॉस्ट में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण कीमतों को बढ़ाया है। इसके अलावा कई कंपनियों की ओर से अपने उत्पादों को और बेहतर करने के कारण भी कीमत में बढ़ोतरी की गई है।
यह भी पढ़ें- Carbon Fiber: क्या होता है कार्बन फाइबर, कितना होता है मजबूत, स्पोर्ट्स कारों में क्यों होता है इस्तेमाल
किन पर होगा असर
जब भी कोई व्यक्ति किसी कंपनी की कार को खरीदने से पहले बुक करवाता है तो उस समय कार की कीमत के मुताबिक पेमेंट देनी होती है। लेकिन अगर किसी कार पर वेटिंग चल रही है और उस कार को दो से तीन महीने या जब भी डिलीवरी दी जाती है, तब की कीमत पर ही कार को दिया जाता है। ऐसे में अगर किसी कार को बुक करवाते समय उसकी कीमत 10 लाख रुपये है और डिलीवरी के समय तक उसकी कीमत में एक लाख रुपये तक की बढ़ोतरी हो जाती है तो ग्राहक को बढ़ी हुई कीमत पर ही कार को खरीदना पड़ता है।
यह भी पढ़ें – Car Battery Charge: सफर के दौरान हो गई है कार की बैटरी डिस्चार्ज, जानें कैसे करें बैटरी को चार्ज