कैरेन रूथ बैस
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
लॉस एंजेलिस की मेयर कैरेन रूथ बैस और भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने भारत से अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर और दुनिया की मनोरंजन राजधानी में एक वाणिज्य दूतावास खोलने का आग्रह किया है।
पहले से ही पांच दूतावास
बता दें, अमेरिका के न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, शिकागो, ह्यूस्टन और अटलांटा में पांच भारतीय वाणिज्य दूतावास हैं।
पीएम मोदी ने किया था एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में अमेरिका गए थे, तब उन्होंने यह घोषणा की थी कि भारत अमेरिका में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा। इनमें से एक सिएटल में खुलेगा, तो दूसरे की जगह अभी निश्चित नहीं है। ऐसे में, भारतीय-अमेरिकी संगठनों के एक समूह और लॉस एंजेलिस की मेयर ने आग्रह किया कि उनके शहर में दूसरा भारतीय वाणिज्य दूतावास खोला जाना चाहिए।
दूतावास खुलना सम्मान की बात
बैस ने हाल ही में अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू को लिखे एक पत्र में कहा, ‘मैं आपसे एक नए भारतीय वाणिज्य दूतावास के लिए लॉस एंजेलिस शहर पर विचार करने के लिए आग्रह करती हूं। आदान-प्रदान के लिए इस महत्वपूर्ण मंच को खोलने और निरंतर समर्थन प्रदान करने के लिए आपके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।’
बैस ने आगे कहा, ‘भारत और लॉस एंजेलिस के बीच पर्यटन लाभ का एक और स्रोत है। लॉस एंजेलिस ने भारत में एक समर्पित पर्यटन कार्यालय के साथ निवेश किया है, जो 2019 में खुला और पूरे कोरोना महामारी के दौरान खुला रहा।’ उन्होंने कहा कि हर साल लॉस एंजेलिस में एक लाख से अधिक भारतीय आगंतुकों के साथ एक वाणिज्य दूतावास न केवल महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करेगा बल्कि द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने में एक प्रमुख भागीदार बनेगा।