दिल्ली में कैसे हैं हालात?
नगर निकाय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 22 सितंबर तक दिल्ली में डेंगू के कुल 3,013 मामले सामने आए। पिछले वित्तीय वर्ष में डेंगू के 4,469, 2021-22 में 9,613 और 2020-21 में 1,072 मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं अस्पताल में बुखार और दर्द की शिकायत लेकर आने वाले ज्यादातर रोगियों में डेंगू की पुष्टि की जा रही है। डॉक्टरों ने सभी लोगों को रोग से बचाव के लिए उपाय करते रहने की अपील की है।
————–
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।