यूपी पुलिस फाइल फोटो
विस्तार
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में मजदूर श्याम लाल (52) की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह उसका शव रामगंगा नदी किनारे मंदिर के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मजदूर श्याम लाल कटघर के गुलाबबाड़ी में रहता था और वह अविवाहित था।
सोमवार रात वह बिना बताए चला गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। मंगलवार सुबह मंदिर में सफाई करने वाला छोटे लाल पहुंचा तो उसने देखा कि झाड़ियों में शव देखा। इसके बाद पड़ोस के लोग और पुलिस पहुंच गई। श्याम लाल के चेहरे और शरीर पर पत्थर से हमले के कई निशान मिले हैं।
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मरने वाले की शिनाख्त हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार के लोग भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं।