मुरादबाद। मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने बैंक प्रबंधक, कैशियर समेत बारह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। महिला ने केस में ससुरालियों को भी आरोपी बनाया है।
मझोला के लाइन पार शिवाजी नगर निवासी ममता राणा ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि 23 मई 2014 को एचडीएफसी बैंक और 2 मई 2015 को प्रथमा बैंक की हसनपुर शाखा में खाता खुलवाया था। इसके बाद से महिला और उसके माता-पिता और भाई इन खातों में रकम जमा कराई थी। महिला का आरोप है कि उसके ससुर मेघराज सिंह, सास जगवती, पति राकेश कुमार राणा, उनके भाई मोहित, तरुण और बहन उपासना ने पिटाई की और पासबुक, डेबिट कार्ड और चेक बुक छीन ली। आरोप है कि 11 सितंबर 2019 को मारपीट कर ममता को घर से निकाल दिया। परिवार न्यायालय में केस चल रहा है।
महिला ने बताया कि ससुरालियों ने दोनों बैंकों के प्रबंधक और कैशियर से साठगांठ कर उसके खाते से दस लाख रुपये निकाल लिए हैं। 12 अप्रैल 2023 की दोपहर करीब एक बजे वह कचहरी मुकदमे की तारीख पर आई थी। आरोप है कि तभी आरोपी राकेश राणा और उसके साथ दो अन्य युवक आ गए। महिला ने खाते से रकम निकालने की शिकायत पुलिस में करने की बात कही तो आरोपी राकेश राणा और उसके साथियों ने महिला के भाई की हत्या करने की धमकी दी।
सिविल लाइंस थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला होलीवाला निवासी पति राकेश राणा, ससुर मेघराज, सास, जगवती, पति के भाई मोहित राणा, तरुण और बहन उपासना, एचडीएफसी बैंक की हसनपुर शाखा के प्रबंधक और कैशियर, प्रथमा बैंक की हसनपुर मंडी शाखा के प्रबंधक और कैशियर समेत 12 लोगों लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।