इमरान मसूद
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
सहारनपुर के पूर्व विधायक इमरान मसूद के दोबारा कांग्रेस में शामिल होंगे। वह बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। वहीं, इमरान मसूद का कहना है कि सात अक्तूबर को दिल्ली में कांग्रेस ज्वॉइन करेंगे। पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस में पहले से ही आस्था थी। कहा कि फिर से घर वापसी कर रहा हूं।
मुसलमानों के लिए कांग्रेस एकमात्र विकल्प: इमरान मसूद
इमरान मसूद ने हाल ही में मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अब मुसलमानों को एकजुट होकर कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए। मुसलमानों के लिए कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है। तभी से उनके कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे।