डीआरएम ऑफिस, इज्जतनगर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में वित्तीय अनियमितता और घोटाले के आरोपों के बीच बुधवार को इज्जतनगर स्थित रेल कोच कारखाने पर रेलवे विजिलेंस टीम ने छापा मारा। डेढ़ घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान टीम ने कई दस्तावेज कब्जे में लिए हैं।
विजिलेंस टीम के जाने के बाद कर्मचारियों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। अधिकारी छापे की बात तो स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन इससे ज्यादा कुछ कहने के लिए तैयार नहीं हैं। पिछले महीने लखनऊ में सीबीआई ने पूर्वोत्तर रेलवे के एक बड़े अफसर को पांच लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। उनके आवास से करीब एक करोड़ रुपये और जेवर भी मिले थे। इसके बाद ही इज्जतनगर रेल कोच कारखाने को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई थीं।
ये भी पढ़ें- UP: सद्दाम की कॉल और बैंक डिटेल से कई लोगों की बढ़ेंगी मुश्किलें, बरेली-प्रयागराज के कारोबारी और करीबी शामिल
पिछले दिनों कर्मचारी संगठनों ने कारखाने में अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और कर्मचारियों के शोषण के आरोप लगए थे। बुधवार शाम चार बजे अचानक विजिलेंस टीम पहुंची तो रेल कोच कारखाने में अफरा-तफरी मच गई। करीब दो घंटे तक चली कार्रवाई के बाद टीम कई दस्तावेज और फाइलें अपने साथ ले गई है।