मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू को देखने के बाद सीबीएफसी काफी खुश है और इसे बोर्ड की तरफ से यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है। अक्षय की आगामी फिल्म वास्तविक जीवन के नायक जसवंत सिंह गिल पर आधारित है, जिन्होंने नवंबर 1989 में रानीगंज में बाढ़ वाली कोयला खदान में फंसे खनिकों को बचाया था। फिल्म में वह लीड रोल में हैं।
यह अक्षय की इस साल की आखिरी फिल्म भी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएफसी सदस्यों ने फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन दिया है। स्क्रीनिंग में मौजूद एक सूत्र ने साझा किया कि बोर्ड के सदस्य वास्तविक जीवन की कहानी से प्रभावित हुए, जिसे बड़े पर्दे पर शानदार तरीके से बताया गया है। उन्होंने फिल्म की सराहना की और इसे ‘भावनात्मक और प्रेरणादायक फिल्म कहा।
फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, रवि किशन, जमील खान जैसे कई कलाकार नजर आएंगे। इसका निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है, जिन्होंने आखिरी बार अक्षय के साथ रुस्तम में काम किया था। यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही थी। बता दें कि अगले साल अक्षय की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसकी शुरुआत बड़े मियां छोटे मियां से होगी।