एएमयू
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा आईएसआईएस आतंकी के रूप में पकड़े गए अरशद वारसी ने एएमयू से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था। अरशद ने वर्ष 2015 में दाखिला लिया था। वह सुलेमान हॉल में रहता था।
दो माह में पकड़ा गया अरशद दूसरा आतंकी है, जिसका नाम एएमयू से जुड़ा है। इससे पहले जुलाई में झारखंड के ही फैजान अंसारी को पकड़ा गया था। वह यहां गिरफ्तार होने के समय तक स्नातक का छात्र था। वर्ष 2015 में बीटेक में दाखिला लेने वाला अरशद 2019 में पढ़ाई करके एएमयू से चला गया था।