मुरादाबाद। 22 सितंबर को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंट्री गेट के पास से तरुण गौड़ की बाइक चोरी हो गई। तहरीर के मुताबिक वह अपने रिश्तेदारों को लखनऊ की ट्रेन में बैठाने गए थे। वापस आकर देखा तो बाइक गायब थी। उन्होंने जीआरपी थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस कल पर टालती रही। आखिरकार 12 दिन बाद एसपी जीआरपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
शिकायत कर्ता तरुण गौड़ के भाई आदर्श ने बताया कि चोरी हुई बाइक उनकी है। तरुण किसी रिश्तेदार को स्टेशन छोड़ने गए थे। वहीं बाइक चोरी हो गई। इसके बाद जीआरपी थाने में तहरीर दी तो पुलिस बार बार कल पर टालती रही। शिकायतकर्ता से कहा गया कि यह सिविल पुलिस का मामला है, वहां रिपोर्ट दर्ज कराओ। शिकायतकर्ता सिविल पुलिस के पास पहुंचा तो उन्होंने वापस जीआरपी थाने जाने के लिए कहा।
वह फिर जीआरपी थाने पहुंचा तो उसकी तहरीर लेकर रखी ली लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद एक अक्तूबर को शिकायतकर्ता व उसके पिता एसपी जीआरपी आशुतोष शर्मा के पास पहुंचे। वहां उन्होंने पूरी बात रखी। तब जाकर एसपी के आदेश पर चार अक्तूबर को जीआरपी मुरादाबाद में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी जीआरपी का कहना है कि थाने की टीम ने सीसीटीवी की फुटेज देखी, उसमें शिकायतकर्ता बाइक खड़ी करते दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसलिए रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही थी। उनके बार बार परेशान होने के कारण थाने को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आदेश दिए गए।