मुरादाबाद: मदर्स किचन रेस्त्रां में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, बाजार में अफरा-तफरी

मुरादाबाद: मदर्स किचन रेस्त्रां में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, बाजार में अफरा-तफरी




मुरादाबाद के मदर्स  किचन रेस्टोरेंट में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुरादाबाद कोर्ट रोड़ स्थित बालाजी मंदिर के पास मदर्स किचन रेस्त्रां की तीसरी मंजिल पर आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर जुटे मददगारों और फायर ब्रिगेड ने आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। शोरूम की ऊपरी मंजिल पर मौजूद सामान जलकर राख हो चुका था।

आग का विकराल रूप देख फायर ब्रिगेड कर्मियों को सीढ़ी का सहारा लेकर ऊपर चढ़ना पड़ा। पुलिस भी मौके पर पहुंच आसपास के यातायात को रोक दिया। दोपहर बाद शोरूम के तीसरी मंजिल में भड़की आग में पूरा सामान जल गया।

मालिक मुकुल गोयल ने बताया अभी आग से हुए नुकसान का ठीक से अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। ऊपरी मंजिल पर सामान रखा हुआ था। दूसरी ओर पहली मंजिल पर कपड़ों का शोरूम है। मुकुल ने बताया दस 15 मिनट में ही सब जलकर राख हो गया। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया। 

इससे पहले 12 सितंबर को पुलिस लाइन स्थित मेस में गैस रिसाव के चलते आग लग गई थी। आग से हेड कांस्टेबल सहित दो पुलिसकर्मी झुलस गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।। अधिकारियों ने इस मामले में आरआई से रिपोर्ट मांगी है।

पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल महेश और सिपाही राहुल कुमार खाना खाने के लिए मेस में गए थे।इस बीच गैस पाइप में लीक होने से मेस में आग लग गई। आग की लपेट में दोनों पुलिसकर्मी आ गए। दोनों ने किसी प्रकार मेस से भागकर अपनी जान बचाई।

पुलिस के अन्य जवानों ने आग को शीघ्र काबू में कर लिया। उनके चेहरे और पैर में घाव बने हैं। दोनों पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।  घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के अन्य अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर दोनों पुलिसकर्मियों का हाल चाल लिया। इस बारे में पूछने पर आरआई रकम सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों के पैर से दबने से पाइप में आग लग गई थी।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *