CCTV
– फोटो : Wikipedia
विस्तार
स्मार्ट सिटी वाराणसी का का कोना-कोना सीसी कैमरों की नजर में है। इन कैमरों की मदद से जनवरी 2022 से इस साल तक 90 गुमशुदा लोगों को उनके परिजनों से मिलवाया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि एडवांस सर्विलांस सिस्टम की मदद से अपने परिवार से बिछड़ गए लोगों को उनके परिजनों से मिलवाया गया।
उन्होंने बताया कि शहर के चप्पे-चप्पे पर 3000 से अधिक कैमरे लगे हैं। कैमरों की कनेक्टिविटी के लिए 400 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर बिछाया गया है। एडवांस सर्विलांस सिस्टम के जरिये जिले में लगे कैमरों के माध्यम से व्यूइंग सेंटर में फुटेज पहुंचता है।
वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी सभी वीडियो की निगरानी करते हैं। एडवांस सर्विलांस सिस्टम चोरी, दुर्घटना, चेन स्नेचिंग और महिलाओं पर हमले जैसे मामलों में भी नजर रखते हुए लोगों को पकड़वा रहा है।