मुरादाबाद। नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो सफल रहा लेकिन एक जिला एक उत्पाद को प्रोत्साहन देने के लिए मिलने वाली सब्सिडी सरकार ने नहीं दी। सब्सिडी रोकने से परेशान मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ने शासन को पत्र भेजकर सब्सिडी की मांग की है। निर्यातकों का कहना है कि सब्सिडी रोकने से निर्यात के साथ लाखों कारीगर भी परेशान होंगे।
मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने अपर मुख्य सचिव अमित मोहन को पत्र भेजकर बताया कि यूपी इंटरनेशनल प्रथम ट्रेड शो अत्यंत सफल रहा। ऐसे कार्य से प्रदेश के हस्तशिल्प निर्यात को एमएसएमई के माध्यम से काफी सफलता मिलेगी। अभी 12 से 16 अक्तूबर तक आईएमएल ग्रेटर नोएडा मार्ट में फेयर लगेगा। यहां हर वर्ष विदेशी बायर्स के लिए बहुत बड़ी फेयर लगाई जाती है। इसमें बड़ी संख्या में विदेशी ग्राहक आते हैं। इसका लाभ पूरे देश को होता है। प्रदेश सरकार निर्यातकों को इस मेले में भाग लेने पर ओडीओपी के तहत प्रोत्साहन राशि के रूप में सब्सिडी दी जाती थी। जिससे छोटे-छोटे निर्यातक इस मेले में भाग लेकर निर्यात को ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं। पता चला है कि अक्टूबर और नवंबर में होने वाले फेयर के लिए सरकार के पास पैसा न होने के कारण इन मेलों के लिए सब्सिडी नहीं दी जाएगी। सरकार को भी पता होना चाहिए कि इस सब्सिडी से निर्यातक अपनी स्टाल लगाते हैं।
बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा का अर्जन कर देश की प्रगति में अपना योगदान देते हैं। मुरादाबाद, फिरोजाबाद, सहारनपुर, आगरा आदि के हस्तशिल्प निर्यात के माध्यम से आर्टिजंस को बहुत बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराते हैं। प्रधानमंत्री की भी यह प्राथमिकता है। यदि सब्सिडी मिलेगी तो निर्यात पांच ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचेगा। इस मामले में निर्यातकों ने शासन से सब्सिडी दिलाने की मांग की है।