गिरफ्तार
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस ने रविवार को विवाहिता की दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या के मामले में मृतक महिला के पति, सास-ससुर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया। वहां से कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया।
बुलंदशहर जिला के नरौरा निवासी 23 वर्षीय खुशबू की शादी तीन साल पहले कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मेंडू के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी विकास कुमार पुत्र रामबाबू निवासी से शादी हुई थी। शुक्रवार की शाम को खुशबू का शव घर में फंदे पर लटका मिला था। विवाहिता के मायके वाले भी यहां पहुंच गए थे।
मृतका के मायके वालों ने पति विकास, ससुर रामबाबू व सास के खिलाफ दहेज की मांग पूरी नही होने पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को पुलिस ने पति विकास कुमार, ससुर रामबाबू व सास निवासी मोहल्ला सुभाषनगर को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया