वृंदावन मार्ग का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में विदेशी महिला पर्यटक की मौत हो गई। महिला अपने कमरे में संदिग्ध हालत में पड़ी हुई मिली है। उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यूएसए के फ्लोरिडा निवासी महिला मीता रमेश दोसी (70 वर्ष) पत्नी रमेश दोसी दिल्ली पहुंची। वहां से वृंदावन घूमने आई थी। 25 सितंबर को महिला थाना जैंत क्षेत्र स्थित कृष्णा वैली रिजॉर्ट में ठहरी थी। जहां शनिवार देर रात महिला कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मिली।
यह भी पढ़ेंः- UP: रेस्त्रां के कमरे में इस हाल में थे युवक और युवतियां…अचानक पहुंच गए एसडीएम, हो गए शर्म से पानी-पानी
रिजॉर्ट कर्मी उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।