मुरादाबाद। प्रदेश में डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित मुरादाबाद है। अब तक जिले में 832 केस मिल चुके हैं, बाकी 74 जिले इस आंकड़े में मुरादाबाद से पीछे हैं। वहीं सोमवार को बुखार से मौत के छह मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन लोग कुंदरकी, एक ठाकुरद्वारा व एक मुरादाबाद शहर के निवासी थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य शिविरों की संख्या बढ़ा दी है।
कुंदरकी के गांव जिगनिया निवासी शिक्षा प्रेरक मुनाजिर हुसैन (28) को शनिवार को अचानक तेज बुखार आया था। इन्होंने बिलारी के निजी चिकित्सक से इलाज कराया। बाद में परिजन मुरादाबाद ले गए, यहां निजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। ग्राम शेखूपुर खास में तीन वर्ष का बच्चा अंशुल अचानक बीमार हुआ। दो दिन कुंदरकी के निजी अस्पताल में इलाज चला लेकिन जान नहीं बच सकी। वहीं ग्राम बघी गोवर्धनपुर में नितिन (11) की मौत हुई है। उसे छह दिन पहले से बुखार था। दूसरी ओर ठाकुरद्वारा के गांव मझरा करनावाला खालसामें सोमवार को बुखार से चम्पा(45) की मौत हो गई। उन्हें तीन दिन पहले तेज बुखार आया था। वहीं, ठाकुरद्वारा के वार्ड 14 निवासी गुलफशा (21) की बुखार से मौत हुई है। युवती को सात दिन से बुखार था। इसके अलावा मुरादाबाद में भोला सिंह की मिलक निवासी विनीता(26) की मौत हो गई। उन्हें तीन दिन से तेज बुखार था, जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई थी। पांच साल पहले विनीता की शादी हुई थी, उनके एक बच्चा भी है।
राहत : सोमवार को नहीं मिला कोई डेंगू मरीज
राहत की बात है कि सोमवार को जिले में डंगू का कोई मरीज नहीं मिला है। सरकारी अस्पताल व निजी पैथोलॉजी से सीएमओ कार्यालय को प्राप्त रिपोर्ट में किसी के डेंगू पॉजीटिव होने की जानकारी नहीं है। इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। डॉक्टरों का मानना है कि तापमान गिरने से डेंगू के मामले भी भी हो जाएंगे। फिलहाल जहां सक्रिय केस हैं, वहां लगातार शिविर लगाकर लोगों को दवा वितरित की जा रही है।
रतनपुर कलां के पंचायतघर में लगा स्वास्थ्य शिविर
रतनपुर कलां गांव में बुखार के प्रकोप की खबर प्रकाशित होने के बाद सीएम ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कुंदरकी के सीएचसी प्रभार डॉ. अमित सक्सेना को निर्देश दिए कि गांव के पंचायतघर में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का परीक्षण किया जाए। इसके बाद सोमवार को गांव में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इसमें 228 लोगों का चेकअप किया गया, बुखार पीड़ित 114 लोगों की डेंगू व मलेरिया की जांच की गई। इनमें तीन लोग डेंगू पॉजीटिव पाए, जिन्हें सीएचसी भेजकर भर्ती कराया गया। डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने गांव पहुंचकर शिविर का निरीक्षण किया।
– संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों को साथ लेकर फॉगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव व सफाई व्यवस्था में सुधार की अपील की गई है। हमारी टीम गावों में लोगों की जांच व दवा वितरित कर रही हैं। सीएचसी पर लगातार लोगों को भर्ती किया जा रहा है। लोग सफाई के प्रति जागरूक रहें और झोलाछाप से दवा न लें। –
डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ