बत्ती गुल अभियान की जानकारी देते आप सांसद संजय सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह पनवड़िया स्थित होटल पहुंचे। जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी से विधानसभा, नगर पालिका,जिला पंचायत और नगर पंचायतों से चुनाव लड़े सभी प्रत्याशियों की समीक्षा की और नवनिर्वाचित चेयरमैन एवं सभासदों को फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।
प्रदेश सरकार की बिजली व्यवस्था पर जमकर बरसे सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश कि खराब बिजली व्यवस्था के खिलाफ “बत्ती गुल अभियान” का रामपुर से आगाज किया। कहा कि 26 जून से लेकर एक जुलाई तक आम आदमी पार्टी हर जिले में खराब बिजली व्यवस्था के खिलाफ अभियान चलाएगी और जुलाई को हाथों में लालटेन और मशाल जुलूस लेकर सड़कों पर उतरेगी।