सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के सुभाष नगर क्षेत्र के नेकपुर स्थित निजी अस्पताल में प्रसव के बाद दो महिलाओं की मौत हो गई। उनके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी देर हंगामा किया। सूचना पर थाना सुभाष नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। अस्पताल प्रशासन का कहना है दोनों महिलाओं का ऑपरेशन से प्रसव होना था, उनके पेट में ही बच्चे की मौत हो गई तो महिलाओं के शरीर में सेप्टिक फैल गया और उनकी जान चली गई।
थाना कैंट के चनहेटी निवासी निवासी महिला के पति अंकुर ने बताया कि उन्होंने पत्नी को तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार को प्रसव के दौरान बच्चे की मौत और मंगलवार सुबह उनकी पत्नी की मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल की लापरवाही से उनकी पत्नी की मौत हो गई।