NIA Raids: यूपी के भदोही में सुबह-सुबह एनआईए की छापेमारी से हड़कंप, शोएब आलम के घर की छानबीन

NIA Raids: यूपी के भदोही में सुबह-सुबह एनआईए की छापेमारी से हड़कंप, शोएब आलम के घर की छानबीन



NIA Raids: यूपी के भदोही में सुबह-सुबह एनआईए की छापेमारी से हड़कंप
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के भदोही में एनआईए की छापेमारी की खबर है। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम, भदोही निवासी शोएब आलम के घर पर पहुंची और छानबीन कर रही है। मामला भदोही कोतवाली के मामदेवपुर का है। 

यह भी पढ़ें- PDDU Nagar: दधिबल सिंह को आईयूसीटीई बीएचयू में मिला नौकरी का ऑफर, आंखों में आंसू और जुबां से निकले ये शब्द

मौलाना शोएब आमय नदवी ट्रैवेल एजेंसी संचालक हैं। उनके यहां सुबह- सुबह एनआईए की टीम पहुंची तो इलाके में हड़कंप मच गया। ये सिमी के पूर्व सदस्य भी बताए जा रहे हैं । टीम ने इनके पास से दो धार्मिक पत्रिका, एक मोबाइल जिसमें दो सिम कार्ड लगे हैं और एक रसीद बरामद की है।

बता दें कि बुधवार को पीएफआई से जुड़े अन्य संगठनों के ठिकानों पर एनआईए ने यूपी में कई जगह छापा मारा है। लखनऊ में मदेगंज के बड़ी पकरिया इलाके में एक ही मोहल्ले के तीन घरों में एनआईए ने जांच की। बुधवार सुबह पांच बजे से एनआईए की टीम पैरा मिलट्री फोर्स और महिला पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी कर रही है। भदोही के अलावा लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, सीतापुर और हरदोई में भी छापा मारने की सूचना है। सीतापुर जिले की महमूदाबाद तहसील में एनआईए ने बुधवार सुबह छापेमारी की है। दो गाड़ियों से बुधवार सुबह पहुंचे अधिकारी पीएफआई से जुड़े नेटवर्क की कड़ियां खंगाल रहे हैं। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *