मुरादाबाद। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की बैठक सोमवार को हुई। इसमें पुरानी पेंशन बहाली के खिलाफ लखनऊ में एकत्र होने की योजना को सफल बनाने पर चर्चा हुई। सोमवार रात एक हजार से ज्यादा रेलकर्मी मुरादाबाद से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। मंगलवार को वहां रेलवे स्टेडियम के पास एकत्र होकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए मोर्चा खोलेंगे।
नरमू की अगुवाई में राज्य के विभिन्न कर्मचारी संगठन भी जुटेंगे। वहां पुरानी पेंशन बहाली व कर्मचारियों के लंबित मुद्दों पर सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। इस रैली को नरमू ने हुंकार रैली का नाम दिया है। नरमू के मंडल मंत्री राजेश चौबे ने बताया कि मुरादाबाद मंडल में आने वाले यूपी के तमाम जिलों के रेलकर्मचारी लखनऊ पहुंच रहे हैं। इस रैली का नेतृत्व एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा करेंगे।