उत्तर प्रदेश पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया। दोनों जंगल में गंभीर हालत में पड़े मिले। परिनज उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई जबकि युवती का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
गांव के युवक का अपने ही गांव निवासी 19 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने दोनों के मिलने जुलने पर पाबंदी लगा दी। इसके बाद युवक को रिश्तेदार के घर भेज दिया गया था।
बताया जा रहा है युवक का कहीं दूसरी जगह रिश्ता भी तय कर दिया गया। बृहस्पतिवार सुबह युवक ने युवती को गांव के बाहर मिलने के लिए बुलाया। यहां दोनों ने जहर खा लिया। इसी दौरान गांव के लोग जंगल गए तो उन्हें दोनों जहर खाई हालत में पड़े मिले।
सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए, जहां युवक की मौत हो गई। युवती की भी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीना का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।