कुशीनगर समाचार
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
वीटीआर के जंगल से गुस्सैल हाथी आज नेपाल चले गए। पर, जंगल से निकला एक बाघर बुधवार रात को कुशीनगर को बिहार व नेपाल से जोड़ने वाली सड़क पर दिखा। जिससे इलाकाई लोगों की धड़कनें बढ़ गई है।
बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में कुशीनगर से बिहार को जोड़ने वाले बगहां वाल्मीकि नगर मुख्य पथ पर मदनपुर रेंज में एक बाघ दिखने के बाद लोगों ने इस तरफ आना-जाना कम कर दिया है। इस जंगल में बाघ बहुतायत में पाए जाते हैं, जो अक्सर जंगल से निकलकर आबादी में आ जाते हैं।
कुशीनगर को बिहार व नेपाल से जोड़ने वाली सड़क पर रात में बाघ की चहलकदमी दिखी। इससे लोगों में दहशत फैल गई है। यह डर पहले जंगल से निकलकर आबादी में घुसे बाघ द्वारा किए गए हमले का है।
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बिहार को जोड़ने वाले बगहां-वाल्मीकि नगर मुख्य पथ पर मदनपुर रेंज के अंतर्गत बुधवार की रात में एक बाघ सड़क पर दिखा। सड़क पर बाघ को देखकर आवागमन बाधित हो गया। जो जहां था अपनी गाड़ी से वहीं ठहर गया। करीब दस मिनट तक बाघ सड़क पर रहा। इस बीच कुछ यात्रियों ने कार व बाइक की रोशनी में मोबाइल से वीडियो भी बना लिया।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में फिर भड़का हत्यारा हाथी, महावत को पटक कर किया घायल