अभिनेता विक्की कौशल जहां भी जाते हैं, उनकी पत्नी कैटरीना कैफ का साया उनके साथ हरदम रहता है। जब से दोनों की शादी हुई है, ऐसा शायद ही कोई फिल्मी कार्यक्रम रहा हो जहां इन दोनों से एक दूसरे को लेकर सवाल न पूछे जाते हो। नतीजा अब ये हो रहा है कि विक्की कौशल की फिल्म हाशिये पर हो जाती है और फोकस में आ जाते हैं इन दोनों के रिश्ते। इस बार बारी निर्देशक मेघना गुलजार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सैम बहादुर’ के टीजर लांच की थी, लेकिन सवाल वही कि कैटरीना कैफ की फिल्मों को लेकर विक्की का क्या कहना है..!
फिल्म ‘सैम बहादुर’ एक दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इसी दिन रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ भी रिलीज होगी। इन दोनों फिल्मों की इस टक्कर में बॉक्स ऑफिस का ऊंट किस करवट बैठेगा, ये तो दर्शक तय करेंगे लेकिन सवाल ये भी उठा कि इस फिल्म से पहले और बाद में कैटरीना कैफ की फिल्में भी आ रही हैं। फिल्म ‘सैम बहादुर’ से पहले दिवाली पर कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ और ‘सैम बहादुर’ की रिलीज के ठीक एक हफ्ते बाद कैटरीना की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ रिलीज होने जा रही है।
विक्की कौशल से उनकी पत्नी कैटरीना कैफ की फिल्मों के रिलीज के बारे में पूछा गया तो विक्की कौशल ने कहा, ‘कैटरीना मेरी फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हैं, और मैं उनकी फिल्म के लिए उत्साहित हूं। मेरी फिल्म के एक हफ्ते बाद उनकी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ रिलीज हो रही है। और मेरी फिल्म से दो हफ्ता पहले ‘टाइगर 3′ रिलीज हो रही है। मेरी फिल्म कैटरीना कैफ की दो फिल्मों के बीच सैंडविच की तरह फंसी हुई है।’
रही बात फिल्म ‘सैम बहादुर’ की तो ये फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। इस बारे में विक्की कौशल ने कहा, ‘भारतीय सेना की वर्दी पहनना और सैम मानेकशॉ का किरदार निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैंने अपनी मां और पिताजी से फील्ड मार्शल मानेकशॉ की बहुत सारी कहानियां सुनी है। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इस किरदार को जीवंत करने का मौका मिला।’
फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार के साथ फिल्म ‘राजी’ में काम कर चुके विक्की कौशल, मेघना गुलजार के निर्देशन में दूसरी बार फिल्म ‘सैम बहादुर’ में काम कर रहे हैं। विक्की कौशल ने बताया, ‘जब मैं ‘राजी’ के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग कर रहा था तभी मेघना ने मुझे फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के बारे में बताया था। लेकिन उस समय मुझे उम्मीद नहीं थी कि वह इस फिल्म को मुझे लेकर बनाएगी। मुंबई आने के बाद जब उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट को सुनाने के लिए बुलाया तो मैने बिना स्क्रिप्ट सुने ही फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी क्योंकि हर हाल में इस फिल्म को करना चाह रहा था।’