अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Sat, 14 Oct 2023 12:34 AM IST
सड़क दुर्घटना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे पनैठी-गंगीरी रोड पर कौड़ियागंज चौराहे पर बाइक सवार दो युवकों को प्राइवेट बस ने टक्कर मारकर निकल गया। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा है।
कौड़ियागंज निवासी संजय उर्फ संजू पुत्र रामजी कस्बे के ही वली शेर पुत्र जफरुद्दीन के साथ शुक्रवार की शाम किसी बाइक से कस्बे के आरामशीन चौराहे पर आए थे।
वहां पर बाइक सहित सड़क पार करते समय अलीगढ़ से गंगीरी की ओर जा रही प्राइवेट बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में 35 वर्षीय संजू की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल वली शेर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।