मृतक शंकर लाल माहौर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
एक खेत में 11 हजार केवी की हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिरा पड़ा था। युवक धान काटने के लिए खेत पर गया, तो वहां पड़े हुए तार से उसे करंट लग गया। युवक वहीं बेहोश हो गया। अंतत: युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम वाहनपुर निवासी 35 वर्षीय शंकर लाल माहौर पुत्र दीनदयाल माहौर की 11000 की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। मृतक युवक शंकर लाल रति के नगला चौराहे के पास पाइप व हार्डवेयर की दुकान करता था। मृत व्यक्ति शंकरलाल शादीशुदा है तथा उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।
वह धान काटने की कंबाइन मशीन पर भी कार्य करता था। 14 अक्तूबर की सुबह में युवक अन्य लोगों के साथ एक खेत में कंबाइन मशीन द्वारा धान काटने का कार्य करने के लिए रति के नगला क्षेत्र के गांव नगला ढांडे में गया था। जहां पर 11 हजार केवी का विद्युत तार पड़ा हुआ था। तार के करंट की चपेट में आने से शंकर लाल वहीं बेहोश हो गया। जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।