पूर्व मिस इंडिया ने निकाली ‘बिग बॉस’ की हेकड़ी, शो शुरू होने से चंद घंटों पहले छोड़ दिया शो

पूर्व मिस इंडिया ने निकाली ‘बिग बॉस’ की हेकड़ी, शो शुरू होने से चंद घंटों पहले छोड़ दिया शो


छोटे पर्दे के चर्चित शो ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, लेकिन शो शुरू होने से ऐन एक दिन पहले इसे बनाने वालों को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल शो के प्रोमो वगैरह शूट करने के तुरंत बाद पूर्व मिस इंडिया मनस्वी ममगई ने शो से अपना नाम वापस ले लिया है। इस बार शो में तीन जोड़े और 11 एकल प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। शो के होस्ट सलमान खान ही हैं और इसका आगाज छोटे परदे पर रविवार को नवरात्रि के पहले दिन होने जा रहा है।

Sunny Deol: सनी देओल ने किया शराब नहीं पीने की वजह का खुलासा, बोले- यह बहुत कड़वी होती है और बहुत बदबू आती है



नवरात्रि के शुभ मुहूर्त में शुरू होने जा रहे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ के मेकर्स को शनिवार को उस समय करारा झटका लगा जब सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी इसकी एक प्रतिभागी मनमस्व ममगई ने इसमें हिस्सा लेने से मना कर दिया। मनस्वी हाल ही में काजोल की वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में एक अहम भूमिका में दिखी थीं। इसके अलावा वह अजय देवगन की फिल्म ‘एक्शन जैकसन’ में भी दमदार भूमिका निभा चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक मनस्वी के ‘बिग बॉस 17’ छोड़ने की मुख्य वजह उन्हें हाल ही में मिला एक दमदार रोल बताया जा रहा है।


साल 2010 में मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीत चुकीं मनस्वी ने उससे दो साल पहले 2008 में मिस इंडिया टूरिज्म इंटरनेशनल का तमगा भी जीता था। वह अमेरिकी गेम ‘शो द प्राइस इज राइट’ भी जीत चुकी हैं। कई म्यूजिक वीडियो में अपनी सुंदरता का लोहा मनवा चुकीं मनस्वी के अलावा ‘बिग बॉस 17’ के लिए आगरा की मूल निवासी मॉडल सोनिया बंसल के भी चुने जाने की खबर है। इस बारे में किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन बताते हैं कि उन्होंने शो की शूटिंग शुरू कर दी है।


बीते जमाने की अभिनेत्री रिंकू धवन के भी ‘बिग बॉस 17’ में शामिल होने की खबरें हैं। अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के अपने पति के साथ और मनारा चोपड़ा के भी इस सीजन में ‘बिग बॉस’ की मेहमान बनने की खबरें हैं। शो में कुल 17 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें से तीन जोड़े हैं और 11 एकल प्रतिभागी बताए जा रहे हैं। शो का ये 17वां साल है और इसीलिए इस बार शो में इतने ही प्रतिभागी रखे गए हैं। शो की शूटिंग यहां मुंबई में बने सेट पर शुरू हो चुकी है।


‘बिग बॉस 17’ के प्रतिभागियों का परिचय इसके मेजबान सलमान खान रविवार को इस शो के पहले प्रसारण के दौरान ही करेंगे। हाल ही में तमाम पत्रकारों को बिग बॉस के इस बार के घर की झलकियां दिखाने के लिए उन्हें इसके भीतर ले जाया गया था। कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला ये शो इस बार जियो सिनेमा ओटीटी पर भी दिखाया जाएगा। शो में दर्शकों की सहभागिता बढ़ाने के तरीकों पर भी इसे बनाने वालों ने काफी विचार किया है। और, दर्शकों के लिए भी इस बार शो में काफी सरप्राइज रखे गए हैं।

Michael Douglas: सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं माइकल डगलस, जाहिर की खुशी




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *