रामलीला के मंच पर कलाकारों ने भारत की जीत की कामना की
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद की लाजपत नगर रामलीला के मंच पर विश्व कप के भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का उत्साह अलग तरीके से देखने को मिला। राम-लक्ष्मण व अन्य पात्र हाथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत के जीत की कामना कर रहे थे। लाजपत नगर रामलीला मैदान में भारत की जीत को तय मानते हुए आतिशबाजी के विशेष इंतजाम भी किए गए हैं।
रामलीला कमेटी के पदाधिकारी श्याम कृष्ण रस्तोगी का कहना है कि वर्षों बाद बड़े मंच पर भारत व पाकिस्तान की रोमांचक भिड़त हो रही है। इसे लेकर सभी में उत्साह है। उधर अमरोहा में टीम इंडिया के प्रति समर्थन और उत्साह दिखाने के लिए एक चित्रकार ने कोयले से दोनों टीमों के कप्तानों का दीवार पर चित्र तैयार किया है।
जुहैब अली ने दीवार पर 15 फीट का चित्र बनाने के बाद कहा कि उम्मीद है कि यह मैच भारत जरूर जीतेगा। लोगों के प्यार को प्रदर्शित करने के लिए दीवार पर लकड़ी के कोयले से चित्र तैयार किया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि भारत मैच जीत जाए।
एमपीएस स्कूल में मैच का लाइव प्रसारण
भारत-पाक मैच का लाइव प्रसारण एमपीएस स्कूल में किया जा रहा है। स्कूल के मैदान में क्रिकेट एकेडमी संचालक मिर्जा दानिश आलम का कहना है कि वह बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर मैच का प्रसारण खिलाड़ियों को दिखाएंगे। इसमें शहर के गणमान्य लोगों व अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। भारतीय टीम मैच जीतेगी तो आतिशबाजी भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 100 से ज्यादा बच्चे मैच को लाइव देखेंगे।
बाजार में दिख रहा कोहली के बल्ले का कमाल
क्रिकेट विश्वकप को लेकर शहर का बाजार भी तैयार हो चुका है। इस बार कोहली का एमआरएफ स्टिकर वाला बल्ला खूब धमाल मचा रहा है। भारतीय टीम अब तक दो मैच जीती है। दोनों में कोहली ने अच्छी पारी खेली है। कोहली की बल्लेबाजी के बाद लोगों की दीवानगी का असर बाजार में भी देखने को मिल रहा है।
एमआरएफ के स्टिकर वाले बैट सबसे ज्यादा बिक रहे हैं। मखीजा स्पोर्ट्स के नाम से खेल सामग्री की दुकान चलाने वाले मोहम्मद तारिक ने बताया कि उनकी दुकान पर एमआरएफ स्टिकर वाला सिर्फ एक बैट बचा है। तारिक का कहना है कि 2011 वर्ल्डकप में जो खुमारी सचिन की बल्लेबाजी के लिए देखी जाती थी, अब कोहली को लेकर लोगों में वही प्रेम और जुनून है।
यही कारण है कि उन्होंने एमआरएफ के और बैट मंगाने के लिए मेरठ ऑर्डर भेज दिया है। इसी तरह लेदर की फोर पीस बॉल भी उनके पास खत्म हो चुकी है। वहीं बुध बाजार स्थित एटलांटिक स्पोर्ट्स के विक्रेता की मानें तो बल्ले जरूर बिक रहे हैं लेकिन विश्वकप का लोगो कहीं देखने को नहीं मिल रहा।
उन्होंने बताया कि साधारण जर्सी तो लोग खरीद रहे हैं लेकिन भारतीय टीम की ब्लू जर्सी सिर्फ ऑर्डर पर तैयार की जा रहीं हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में एक रिश्तेदार के लिए उन्होंने 12 जर्सी तैयार करवाई हैं।
इसी तरह ऑनलाइन बुक किए गए ऑर्डर पंच करने वाले स्टाफ का कहना है कि संभल तक के क्रिकेट सामग्री की बुकिंग कर रहे हैं। संभल के लड़कों ने हाल ही में कई बैट और जर्सी मंगाई हैं। इन दिनों लोग ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर अच्छे ऑफर चुन रहे हैं।