कातिल बेटा: मां पर सिलबट्टे से तब तक किए थे वार…जब कि मर न गई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को पुलिस ने कातिल बेटे को गिरफ्तार किया है। जुआ खेलने और शराब पीने का लती आरोपी अपनी मां से पैसे मांग रहा था। जब मां ने मना किया तो पास में रखे सिलबट्टे से कूचकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद घर में रखे पैसे लेकर फरार हो गया था। इस पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित किया था।
घटना जगनेर थाना क्षेत्र के महंत कॉलोनी की है। यहां सुभाष बिंदल अपनी पत्नी सुनीता देवी और बेटे शिवम उर्फ शैंकी के साथ रहते थे। शिवम की संगत गलत लोगों के साथ थी। वह शराब पीने और जुआ खेलने का लती था। इससे मां-पिता उससे परेशान रहते थे। एक मार्च 2023 के दिन जब पिता घर पर नहीं थे तब शिवम ने अपनी मां से कुछ पैसे मांगे।
यह भी पढ़ेंः- UP: बाहरवाली से भिड़ा टांका…तो पत्नी को दी ऐसी मौत कि कांप गई रूह; अपनी ही रची कहानी में फंसा और उगल दिया सच