बीएचयू के सिंह द्वार पर एनएसयूआई का प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कश्मीर में दिवंगत हुए एक अग्निवीर जवान को गार्ड ऑफ ऑनर (सलामी) न देने के विरोध में रविवार शाम एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बीएचयू परिसर में विरोध मार्च निकाला। महिला महाविद्यालय के गेट के सामने से हाथ में पोस्टर लेकर निकले कार्यकर्ता जैसे ही सिंह द्वार पहुंचे तो पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई। छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अग्निवीरों को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की।
ये भी पढ़ें: अग्निवीर का सम्मान से अंतिम संस्कार न करने पर उठे सवाल… सेना बोली- इसलिए नहीं दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर