मुरादाबाद विहिप और बजरंग दल ने श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले हिंदू जन जागरण के लिए शहर में वाहनों की शौर्य रैली निकाली। रैली का जगह जगह लोगों ने स्वागत किया। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की मेरठ प्रांत की शौर्य जागरण यात्रा का समापन पंचायत भवन मुरादाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत किया गया। सनातन के आराध्य भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए यात्रा रामपुर दोराहे से प्रारंभ होकर प्रेम वंडरलैंड, गुलाबबाड़ी, हनुमान मूर्ति चौराहा, प्रभात मार्केट, डबल फाटक, मिगलानी सिनेमा, रोडवेज, होते हुए इंपीरियल तिराहा से चौक बुध बाजार, दिल्ली रोड होते हुए पंचायत भवन कंपनी बाग पर पहुंची। शौर्य जागरण यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। मेरठ महानगर से एक अक्तूबर को शुरू की गई यात्रा 25 जिलों तक पहुंची।