{“_id”:”652ef7029fecb5aa7801b798″,”slug”:”laborer-dies-of-fever-19-dengue-patients-found-moradabad-news-c-15-1-mbd1044-265727-2023-10-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: बुखार से मजदूर की मौत, डेंगू के 19 मरीज मिले”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। जिले में डेंगू व बुखार का कहर जारी है। मंगलवार को कुंदरकी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर में बुखार से मजदूर धर्मवीर सिंह (28) की मौत हो गई। धर्मवीर को पिछले सात दिन से बुखार था। सामान्य मानकर परिजनों ने स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया। आराम नहीं हुआ तो खून की जांच कराई गई।
इसमें प्लेटलेट्स की संख्या काफी कम आई। इसके बाद निजी अस्पतालों में एक के बाद एक कई डॉक्टरों के दिखाया लेकिन मजदूर की जान नहीं बच सकी। मंंगलवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। दूसरी ओर जिले में मंगलवार को डेंगू के 19 मरीज मिले हैं। अब तक मिले मरीजों का आंकड़ा 1000 के करीब पहुंच गया है। सरकारी से से लेकर निजी अस्पतालों तक वायरल बुखार, टाइफाइड, डेंगू के मरीजों की कतार लगी है। शहर व गावों के कई मोहल्लों में लोगों को घरों में ड्रिप लगाई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू में इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि शरीर में पानी की कमी न हो। इसके लिए नारियल पानी, ओआरएस आदि का सेवन मरीज को करते रहना चाहिए।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि बिलारी, डिलारी, मूंढापांडे, ठाकुरद्वारा, भोजपुर, कुंदरकी और मुरादाबाद शहर में शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। यदि किसी को डेंगू या मलेरिया के लक्षण हैं, तो हेल्पलाइन नंबर 0591-2411224 पर सूचना दे सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि झोलाछाप के सस्ते इलाज चक्कर में जान जोखिम में न डालें। सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं। 108 पर कॉल करें, एंबुलेंस मरीज को घर से अस्पताल लेकर पहुंचेगी।