रैपिडएक्स
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन के प्राथमिक खंड का किराया तय कर दिया गया है। यात्रियों को साहिबाबाद से दुहाई तक यात्रा करने के किए 50 रुपये खर्च करने होंगे। कॉरिडोर का उद्घाटन 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबाबाद से करेंगे। पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता खंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाने के बाद से शुरू हो जाएगा। यात्री 21 अक्तूबर से इसमें सुबह 6 बजे से यात्रा कर सकेंगे।