बड़हलगंज में लूट के बाद ग्राहक सेवा केंद्र पहुंची पुलिस जांच करती
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में बड़हलगंज इलाके के साहुखोर-सेमरा मार्ग पर मिश्रौली गांव के पास बुधवार रात बाइक सवार बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक मोनू गौड़ पर ईंट से हमला कर दिया। उसके गिरते ही बदमाश तमंचा सटाकर उनके पास रखा दो लाख रुपये और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, हालांकि शुरुआती जांच में मामला मारपीट का सामने आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सेमरा गांव निवासी मोनू की मधुपुर चौराहे पर मोबाइल फोन की दुकान है। इसमें वह ग्राहक सेवा केंद्र भी चलाते हैं। रात 8:30 बजे के करीब दुकान बंद करने के बाद वह बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में मिश्रौली गांव के पास बाइक पर सवार तीन-चार युवकों ने रोका और ईंट से हमला कर दिया।
इसे भी पढ़ें: हनी ज्वेलर्स पर छापा…40 लाख नकद, 650 किलो चांदी-18 किलो सोना भी बरामद
मोनू के शोर मचाने पर आसपास के कुछ लोग आए, जिनकी मदद से उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र पर घायल का इलाज कराया और पूछताछ के आधार पर आरोपियों के तलाश में जुट गई। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।