मुरादाबाद। गाजा शहर में इस्राइली सेना की बमबारी, हवाई हमले और नाकाबंदी रोकने तथा पूर्ण शांति बहाल करने की मांग को लेकर एडवोकेट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (एयूसीआई) ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बाद में सभी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को राष्ट्रपति के माध्यम से ज्ञापन भेजे जाने के लिए मांगपत्र डीएम कार्यालय में दिया।
एयूसीआई के बैनर तले अधिवक्ता कलक्ट्रेट गेट पर बृहस्पतिवार सुबह एकत्र हुए वहीं से बैनर व नारे लिखी तख्ती लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे। वहां कुछ देर प्रदर्शन के बाद मांग से संबंधित ज्ञापन दिया। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने गाजा शहर पर इस्राइली हमलों से जान-माल की भारी तबाही पर गहरी चिंता व्यक्त की। इस मौके पर जिला संयोजक हरिकिशोर सिंह, अविनाश सक्सेना, मोहम्मद गौरी, अंसू सक्सेना, अरशद अली, विनोग बिग, समीक्षा, दिलीप झा, हामिद, इस्लाम अली, नसीम वारसी, श्याम सुंदर, सुशील, रिजवान अली आदि मौजूद रहे।