सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस नेता राहुल गांधी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने बिसात बिछाना शुरू कर दिया है। मेरठ में अपने सुहाने अतीत को देखते हुए कांग्रेस ने इस सीट के लिए जोरआजमाइश शुरू कर दी है। इंडिया गठबंधन से कांग्रेस मेरठ से लंबे अंतराल के बाद अपनी वापसी चाहती है। इसके लिए राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस मेरठ से अपना उम्मीदवार उतारेगी। चर्चा यह भी है कि पार्टी मेरठ से किसी हिंदू चेहरे पर दांव लगाएगी।
अखिलेश यादव ने हाल ही में कांग्रेस के रुख स्पष्ट न करने पर विधानसभा चुनाव में भी राहें जुदा रहने का बयान दिया था, वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सभी 80 सीटों पर कांग्रेस के लड़ने की तैयारी की बात कही थी। हालांकि पार्टी आलाकमान पर गठबंधन और सीटों के बंटवारे का जिम्मा होने और आलाकमान के फैसले के अनुरूप कार्य करने का उन्होंने एलान किया। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी मेरठ से हिंदू चेहरे को चुनाव लड़ाने की ख्वाहिशमंद है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अवनीश काजला का कहना है कि मेरठ सीट के लिए विशेष तौर पर दावेदारी की गई है।