छोटे सपने देखने की आदत नहीं: पीएम नरेंद्र मोदी बोले, जिसका शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी करते हैं

छोटे सपने देखने की आदत नहीं: पीएम नरेंद्र मोदी बोले, जिसका शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी करते हैं



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) देश की पहली हाई स्पीड रीजनल ट्रेन का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें छोटे सपने देखने की आदत नहीं है। जिसका शिलान्यास वह करते हैं, उसका उद्घाटन भी वही करते हैं। नमो भारत ट्रेन देश की नई पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि यह अभी शुरुआत है। डेढ़ साल में मेरठ से दिल्ली तक नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन भी वही करेंगे। 

जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु के दो मेट्रो परियोजना कॉरिडोर का रिमोट दबाकर उद्घाटन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन से पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने बच्चों के साथ साहिबाबाद से दुहाई तक सफर भी किया। इस दौरान बच्चों और ट्रेन स्टाफ से अनुभव भी साझा किए। उन्होंने नवरात्र में मां कात्यायनी के आशीर्वाद का जिक्र करते हुए कहा कि ट्रेन को चलाने से लेकर ऑपरेट करने तक नारी शक्ति का योगदान है। उन्होंने कहा कि मेरा तो बचपन रेलवे स्टेशन पर बीता है। जब वे आज आधुनिक ट्रेनों को देखते हैं तो अपार खुशी होती है। 

मिलेंगी ये सुविधाएं

पीएम मोदी ने कहा कि दशक के अंत तक नमो भारत ट्रेनें कई राज्यों में संचालित होने लगेंगी। देश में ट्रेनों के हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। देश की पहली नमो भारत ट्रेन देश को समर्पित कर दी गई है। नमो भारत ट्रेन में आधुनिकता, सुविधा, स्पीड के दर्शन करा रही है। आज का भारत हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। डिजीटल लेनदेन दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में हो रहा है। चंद्रयान सफलता, जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता के बाद दुनिया आज के भारत को देख रही है। आज का भारत एशियाई खेलों में 100 से ज्यादा पदक हासिल कर रहा है। 5जी, मोबाइल, टीवी, लैपटॉप बनाने वाली कंपनियां भारत आ रही हैं। कोरोना की वैक्सीन बनाने में भी भारत ने पहला स्थान हासिल किया। देश का युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। तकनीक की दुनिया में भारत बड़ी ताकत के रूप में उभर रहा है। नमो भारत पूर्णरूप से स्वदेशी ट्रेन है। 

ट्रेन में हेलीकॉप्टर जैसी सुविधा

पीएम मोदी ने हेलीकॉप्टर की तेज आवाज का जिक्र करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान तेज आवाज से बचने के लिए कान बंद करने पड़ते हैं। हेलीकॉप्टर हवाई टैक्टर के जैसा लगता है, जबकि नमो भारत में हवाई जहाज जैसी सुविधाएं  दी गई हैं। लेकिन आवाज बिल्कुल भी नहीं है।

आगरा में चलेगी मेट्रो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूधेश्वरनाथ की धरा को प्रणाम करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश में भी लोगों को सुगम यात्रा कराने के लिए सार्वजनिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश के पांच शहरों में मेट्रो परियोजना तेजी से चल रही हैं। फरवरी 2024 में आगरा में भी मेट्रो परियोजना का शिलान्यास कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रीजनल कनेक्टविटी बेहतर होने से हर क्षेत्र में विकास होता है। बनारस में रोपवे पर काम चल रहा है। 

विश्व में मेट्रो सुविधा देने वाला दूसरे नंबर का देश

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि मेट्रो कनेक्टिविटी के साथ रीजनल ट्रांसपोर्ट को बेहतर किया जा रहा है। नमो भारत ट्रेन से भारत के शहरी विकास में एक और नया अध्याय जुड़ गया है। भारत देश विश्व में मेट्रो सुविधा देने वाला दूसरे नंबर का देश है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *