घटनास्थल पर मौजूद पुलिस व अन्य लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद संभल रोड पर मंगलवार सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार कक्षा बारह के छात्र इरफान 18 वर्ष पुत्र यासीन सैफी निवासी ग्राम आजम नगर चौपड़ा थाना सोनकपुर की मौत हो गई। हादसे के वक्त छात्र महमूदपुर माफी से घर के लिए समान खरीद कर ला रहा था, जब वह अपने घर को आने के लिए सड़क क्रॉस कर रहा था तभी बेकाबू ट्रक ने बाइक को रौंद दिया।
इस भीषण हादसे में छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसके चलते यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम को भेजा जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मैनाठेर कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि फरार हुए ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।