मुरादाबाद।
भोजपुर के अक्का भीकनपुर में प्रेम विवाह को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान युवती के पिता अरशद हुसैन की मौत का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी नहीं खुल सका। जिस कारण विसरा सुरक्षित कर लिया गया है। जिसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा।
अक्का भीकनपुर निवासी अरशद हुसैन (52) की शादीशुदा बेटी 24 मई को गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक के साथ चली गई थी। इस मामले में अरशद की ओर से युवक व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने युवती को बरामद करने के बाद उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए थे। तब युवती ने प्रेमी के साथ ही रहने की बात कही थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने युवती को युवक के सुपुर्दगी में दे दिया था। इसके बाद दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था। तबसे ही दोनों परिवारों के बीच रंजिश चल रही थी। युवक का परिवार को गांव छोड़कर रिश्तेदार के घर चला गया था। बृहस्पतिवार को युवक की मां, भाई और परिवार के अन्य सदस्य गांव गए थे। पुलिस उन्हें खुद गांव में छोड़कर आई थी। पुलिस के जाने के बाद दोनों परिवारों में मारपीट हो गई थी। इस दौरान अरशद हुसैन की मौत हो गई। अरशद के बेटे मुरसद अली ने आरोप लगाया है कि उसके पिता की हत्या की गई है। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के बाद पुलिस अधिकारी पीएसी लेकर गांव पहुंच गए थे। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया। जिसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस दौरान डिजिटल वीडियो ग्राफी और फोटो ग्राफी भी कराई है। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि विसरा फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। विसरा रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव में एहतियातन फोर्स तैनात है।
पुलिस की मौजूदगी में किसान को किया दफन
भोजपुर। शुक्रवार सुबह से गांव से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक पुलिस तैनात रही। शुक्रवार दोपहर बाद शव गांव पहुंचा तो आसपड़ोस के गांवों और रिश्तेदार भी आ गए। यहां किसी तरह का कोई दोबारा विवाद न हो। इसके लिए पुलिस पहले से ही मौजूद थी। गांव में लोगों की गतिविधियों को भांपने के लिए खुफिया तंत्र भी सक्रिय रहा। इस दौरान पुलिस और पीएसी जवान गांव में घूमते रहे। शुक्रवार शाम गमगीन माहौल में गांव के कब्रिस्तान में किसान को सुपुर्दे खाक किया।