Hathras News: चकरोड पर कब्जे के विवाद में फायरिंग, दो घायल

Hathras News: चकरोड पर कब्जे के विवाद में फायरिंग, दो घायल


अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस

Updated Sat, 21 Oct 2023 12:49 AM IST


नगला अलिया में मारपीट का वायरल फोटो
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


कजरौठी क्षेत्र के गांव अलिया में 20 अक्तूबर को चकरोड को जोतकर खेत में मिलाने के विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में झगड़ा हो गया। फायरिंग भी हुई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। झगड़े में दो लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है। एक पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।

गांव अलिया में कुछ लोगों ने चकरोड को जोतकर खेत में मिला लिया है, जिससे खेत पर आने-जाने का रास्ता बाधित हो गया। इस बात को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में झगड़ा हो गया। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। मारपीट में दो लोगों को चोटें आई हैं। हालांकि जानकारी मिली है कि फायरिंग से और भी लोग घायल हुए हैं, लेकिन वह सामने नहीं आए है। मारपीट की घटना का वीडियो भी प्रसारित हो गया है। पुलिस भी गांव पहुंच गई। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया है।

एक पक्ष के राकेश कुमार पुत्र कोमल सिंह निवासी अलिया ने शिकायत में कहा है कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह अपने पिता के साथ धान के खेत में काम कर रहा था। उसे फायर की आवाज सुनाई दी। तभी उसकी बहन रोती हुई उसके पास पहुंची और उसने बताया कि उसके भाई पर फायर कर दिया है। वह पिता के साथ मौके पर पहुंचा। आरोपी ने दोबारा फायर कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। आरोपियों ने उसके पिता को भी लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। कोतवाल आरडी यादव का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा हे। फायरिंग की बात अभी स्पष्ट नहीं है। मौके पर पुलिस तैनात है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *