मुरादाबाद। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चार दुकानों का निरीक्षण कर कूटू का आटा, साबूदाना और चिप्स के सैंपल लिए। पांचों सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है। अभियान के तहत अभी तक 43 दुकानों की जांच की गई है।
नवरात्र और दशहरा पर्व पर खाद्य पदार्थों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन की टीम ने शनिवार को चार दुकानों का निरीक्षण किया। जांच टीम ने बड़ी मस्जिद के नजदीक गुलाबबाड़ी स्थित मो. फरमान की दुकान से कूटू के आटे का सैंपल लिया। संजू भूटानी निवासी नवाबपुरा के नवीन नगर स्थित दुकान से केले का चिप्स का सैंपल लिया गया। नवीन सक्सेना निवासी-नवीन नगर की दुकान से साबूदाना और सिंघाडे के आटे का सैंपल भरा गया। विजय पाल निवासी-गुलाबवाडी की दुकान से कूटू के आटे का सैंपल लिया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी सैंपल जांच के लिए संभागीय खाद्य लैब वाराणसी को भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएसडी सच्चन, धर्मपाल सिंह, अमिता जिज्ञासु और सहरिश सादात शामिल रहे।
आम उपभोक्ता शिकायत करें
आम उपभोक्ता किसी तरह की मिलावट की शिकायत होने पर तत्काल सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव के नंबर 9454468399 पर शिकायत भेज सकता है।