{“_id”:”65343582ef5cbfa51d07b9fa”,”slug”:”special-training-given-to-firefighters-moradabad-news-c-15-1-mbd1044-268337-2023-10-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: उड़ान की तैयारी… फायर फाइटर्स को दी विशेष ट्रेनिंग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। हवाई अड्डे से उड़ान शुरू करने की तैयारियां जोरों पर हैं। 11 दिन की विशेष ट्रेनिंग के बाद शुक्रवार को हवाई अड्डे पर तैनात फायर फाइटर्स की परीक्षा हुई। इसमें जवानों के लिखित टेस्ट के अलावा शारीरिक दक्षता व परिस्थिति के अनुरूप सक्रियता भी परखी गई। दिल्ली से आए बोर्ड के सदस्यों ने यह परीक्षा ली। इसका अध्यक्ष एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप कुमार को बनाया गया था।
हवाई अड्डे पर तैनात फायर फाइटर्स को हर पांच वर्ष में इस परीक्षा से गुजरना पड़ता है। इसके लिए 11 दिन तक पहले जवानों को परीक्षा की तैयारी कराई गई। इसमें मॉक ड्रिल के अलावा तमाम गतिविधियां हुईं। शुक्रवार को चार घंटे चली परीक्षा के बाद गोपनीय रिपोर्ट लेकर बोर्ड के सदस्य दिल्ली लौट गए। इसके साथ ही हवाई अड्डे के लाइसेंस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी तकनीकी बिंदुओं को दुरुस्त कर डीजीसीए को पत्र भेज दिया है। अब इंतजार है डीजीसीए के पत्र का, जिसमें लाइसेंस शामिल होगा। विभागीय जानकारों का मानना है कि अब किसी भी दिन लाइसेंस आ सकता है। एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
घास की कटाई, पेड़ों की छंटाई से लेकर आसपास के टावर आदि की ऊंचाई पहले ही कम करा दी गई है। वहीं फायर फाइटर्स की विशेष ट्रेनिंग मुरादाबाद के अलावा अलीगढ़ व आजमगढ़ हवाई अड्डे पर भी हुई है। माना जा रहा है कि कुछ दिन के अंतर से इन तीनों हवाई अड्डों का लोकार्पण किया जाएगा। डीजीसीए की टीम ने भी तीन दिवसीय निरीक्षण के बाद यही संकेत दिया था। वहीं एयरपोर्ट की स्थिति पर एएआई के मुख्यालय से लेकर सीएम कार्यालय की भी नजर है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय खुद मुख्यमंत्री के पास होने के कारण इस ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
अक्तूबर के पहले सप्ताह में मिलना था लाइसेंस
हवाई अड्डे पर अगस्त के अंत में डीजीसीए की टीम का निरीक्षण हुआ था। इसके बाद रनवे का घर्षण चेक करने के लिए स्पेशल कार दौड़ाई गई। कार की रिपोर्ट में घर्षण मानक से अधिक आया। रनवे पर लेयर बिछाने के बाद घर्षण को मानक के अनुरूप कर लिया गया है। इसके बाद भी एएआई की टीम डीजीसीए से लाइसेंस के लिए लगातार संपर्क कर रही है। जिला प्रशासन का कहना है कि अब कोई बाधा नहीं है, सिर्फ डीजीसीए की ओर से पत्र मिलने का इंतजार है। इसके बाद लोकार्पण की तैयारी होगी।
– लाइसेंस के लिए जरूरी मानक जला प्रशासन व एएआई की ओर से पूरे कर दिए हैं। अब डीजीसीए की ओर से पत्र मिलने का इंतजार है। एलओए यानी लाइसेंस ऑफ एयर मिलते ही लोकार्पण की तैयारियां होंगी। शासन के निर्देशों पर आगे का कार्य होगा। – गुलाबचंद, एडीएम प्रशासन, हवाई अड्डे के नोडल अधिकारी