आग में जिदा जली मां-बेटी और बेटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमरोहा के नौगांवा के मूंढ़ाखेड़ा गांव में हुई हृदय विदारक घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। सोचकर ही मन सिहर उठता है कि चार वर्ष का मासूम और उसकी बड़ी बहन किस तरह आग की लपटों से जूझे होंगे। मकान बंद था तो धुआं भी उनका दम घोट रहा होगा।
बच्चों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया, लेकिन उनकी चीख पुकार लपटों और धुएं के बीच दबकर रह गई। जब ग्रामीण अंदर दाखिल हुए तो नजारा होश उड़ाने वाला था। मां के साथ चार साल का पार्थ और 12 साल की तनवी जलकर मौत हो गई। जिसे देख ग्रामीणों का कलेजा कांप उठा। हर कोई दंग रह गया।
मूंढ़ाखेड़ा में हुई दर्दनाक घटना को सबसे पहले गांव के पूर्व प्रधान शराफत ने देखा था। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 12:30 बजे नितिन के घर में धुआं उठ रहा था। वह तुरंत घर के दरवाजे पर पहुंचे और आवाज लगाई। घर से आग की लपटें और धुएं के गुबार निकल रहा था।
भीतर से किसी की आवाज नहीं आने उन्होंने तुरंत ही शोर मचा दिया। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन जब ग्रामीण घर में दाखिल हुए तो नजारा देखकर लोगों की रूह कांप गई। शराफत ने बताया कि ग्रामीणों के भीतर पहुंचने तक तनवी और पार्थ की मौत हो चुकी थी। जबकि मंजू तड़प रही थी। इसके बाद ग्रामीण तीनों को लेकर अस्पताल की तरफ भागे।