सड़क दुर्घटना
– फोटो : SELF
विस्तार
अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। वाहन बाइक सवारों को 200 मीटर तक खींचता ले गया। जिससे बाइक सवार दो भाई गंभीर घायल हो गए। उपचार के लिए ले जाते समय उनमें से एक की मौत हो गई।
हाथरस में सादाबाद क्षेत्र के मई खंदौली मार्ग पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत के मामले में सुनील कुमार पुत्र ठाकुर लाल प्रजापति निवासी तसींगा ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
20 अक्टूबर की रात सुनील कुमार का बड़ा भाई नरेंद्र कुमार पुत्र ठाकुर लाल प्रजापति आगरा से बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहा था। खंदौली मई मार्ग पर देव रिजॉर्ट के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें उपचार के लिए आगरा ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। दुर्घटना में बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।