कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांग्रेस ने रविवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए समन्वय समिति का गठन कर दिया। वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लक्ष्मण सिंह रावत और नीरज डांगी को संयोजक बनाया गया, जबकि रामसिंह कस्वां को सह संयोजक नियुक्त किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए समन्वय समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
कांग्रेस ने 76 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
कांग्रेस ने रविवार को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। इसमें 43 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। इससे पहले शनिवार को पार्टी की ओर 41 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया था। सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी समेत कांग्रेस 15 मंत्रियों को टिकट दे चुकी है। कांग्रेस ने अब तक 200 में से 76 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है।