बिजली बिल।
– फोटो : amar ujala
गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बिजली निगम नार्मल क्षेत्र में उपभोक्ता के कनेक्शन लगने के दसवें दिन ही 4200 रुपये का बिजली बिल भेज दिया गया। उपभोक्ता अमरनाथ शुक्ला ने बताया कि कनेक्शन के लिए आवेदन किया तो उन्हें दो महीने से अधिक का समय लग गया। लेकिन, कनेक्शन होने और मीटर लगने के 10 दिन के भीतर की बिजली बिल आ गया। मीटर रीडर से पूछो को बताया कि लाइनमैन से कहा था, जाकर बिल बना लें।
नार्मल बिजली उपकेंद्र के अमरनाथ शुक्ला ने राप्ती पुल के पास होटल माधव इंटरनेशनल खोला है। यहां बिजली कनेक्शन के लिए उन्होंने टाउनहाल पर आवेदन किया था। काफी प्रयास के बाद 10 नवंबर को कनेक्शन स्वीकृत होने के साथ ही परिसर में मीटर लगा।
इसे भी पढ़ें: सीएम योगी ने पांव पखार किया कन्या पूजन, बोले- मातृशक्ति के प्रति सम्मान जरूरी