अमित शाह और राहुल गांधी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 17 नंवबर को होना है। दूसरे चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन है जिसको लेकर सभी दलों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को बेमेतरा के साजा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं राहुल गांधी ने भी भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।