काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थानों, संकायों व महाविद्यालयों में रिक्त शैक्षणिक पदों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर, एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर के 307 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bhu.ac.in पर उपलब्ध विज्ञापन के अनुसार अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी श्रेणियों के तहत रिक्त पदों में 85 पद प्रोफेसर के, 144 पद एसोसिएट प्रोफेसर और 78 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
बीएचयू में 34 सदस्यीय कमेटी पर रैगिंग रोकने की जिम्मेदारी
वाराणसी। बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान में नए सत्र 2023-24 के लिए एंटी रैगिंग कमेटी और एंटी रैगिंग स्क्वायड का नए सिरे से गठन किया गया है। 34 सदस्यीय कमेटी पर रैगिंग रोकने की जिम्मेदारी होगी। आईएमएस निदेशक की अध्यक्षता में बनी 22 सदस्यीय कमेटी में आयुर्वेद, दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय, आधुनिक चिकित्सा संकाय के प्रमुख के साथ 13 शिक्षक, संयुक्त कुलसचिव, चार मेडिकल छात्रों को भी शामिल किया गया है।