कांवड़ यात्रा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सावन के मद्देनजर प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाईवे की बाईं लेन 58 दिनों तक कांवरियों के लिए आरक्षित रहेगी। नेशनल हाईवे-2 पर यह व्यवस्था चार जुलाई से 30 अगस्त तक प्रभावी रहेगी। इसके साथ ही सावन के हर शनिवार की रात आठ बजे से मंगलवार की सुबह सात बजे तक वाराणसी जिले की सीमा में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
कमिश्नरेट की यातायात पुलिस के अनुसार, शहर के अंदर मैदागिन से चौक, गोदौलिया होते हुए रामापुरा तक नो व्हीकल जोन रहेगा। सावन मास के प्रत्येक रविवार की रात 10 बजे से सोमवार की रात 12 बजे तक मैदागिन से गोदौलिया होते हुए रामापुरा तक सिर्फ पैदल ही लोग आ-जा सकेंगे। प्रत्येक रविवार की शाम पांच बजे से सोमवार की रात 12 बजे तक शहर क्षेत्र में वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।
वहीं, सावन मास के प्रत्येक शनिवार की रात आठ बजे से मंगलवार की सुबह सात बजे तक प्रयागराज से जौनपुर व लखनऊ की ओर जाने वाले मालवाहक कछवा रोड से कपसेठी, बड़ागांव, बाबतपुर होकर जाएंगे।